माइक्रोसॉफ्ट–इंटेल–कॉग्निजेंट CEOs की पीएम मोदी से मुलाकात, एआई में बड़े निवेश का भरोसा

Wed 10-Dec-2025,01:31 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

माइक्रोसॉफ्ट–इंटेल–कॉग्निजेंट CEOs की पीएम मोदी से मुलाकात, एआई में बड़े निवेश का भरोसा
  • Microsoft, Cognizant और Intel CEOs ने पीएम मोदी से मुलाकात कर भारत में AI, सेमीकंडक्टर और डिजिटल टेक्नोलॉजी में बड़े निवेश की योजना पर चर्चा की।

  • Microsoft ने 17.5 बिलियन डॉलर के अपने एशिया के सबसे बड़े निवेश का ऐलान किया, जिसका उद्देश्य भारत में AI इकोसिस्टम को मजबूत करना है।

  • Intel ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई और उन्नत चिप डिजाइन व निर्माण नीति की सराहना की।

Delhi / Delhi :

दिल्ली/ Cognizant, Microsoft और Intel के CEOs ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसमें भारत में तकनीक, डिजिटल इकोसिस्टम और खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत तेजी से AI, सेमीकंडक्टर्स और क्लाउड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है, और इस मुलाकात को उसी मिशन का अहम हिस्सा माना जा रहा है।

पिछले कुछ समय में अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों पर टैरिफ को लेकर तनाव देखने को मिला है। अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत पर 50% तक का भारी टैरिफ लगाया, जिससे भारतीय निर्यात प्रभावित हुए। इसके बावजूद भारत ने झुकने से इनकार किया और प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि उनके लिए देश की जनता और किसानों का हित सर्वोपरि है। इसी बीच पीएम मोदी लगातार नए व्यापारिक समझौतों और तकनीकी साझेदारियों को आगे बढ़ा रहे हैं।

इसी रणनीति के तहत मंगलवार को Microsoft के CEO सत्य नडेला, Cognizant के CEO रवि कुमार और Intel Corporation के CEO लिप-बू टैन ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में भारत में AI को तेजी से अपनाने, डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने, सेमीकंडक्टर मिशन को गति देने और भविष्य की टेक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर चर्चा हुई।

माइक्रोसॉफ्ट का एशिया में सबसे बड़ा निवेश- 17.5 बिलियन डॉलर

Microsoft CEO सत्य नडेला ने मुलाकात के बाद एक्स (X) पर पोस्ट लिखते हुए भारत के AI अवसरों की तारीफ की। नडेला ने कहा,
“भारत के AI अवसर पर एक प्रेरक बातचीत के लिए धन्यवाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।”

उन्होंने घोषणा की कि Microsoft भारत में 17.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा, जो एशिया में कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। यह निवेश भारत के भविष्य के AI-प्रधान विकास मॉडल के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, कौशल प्रशिक्षण और डिजिटल क्षमताओं को विकसित करने पर खर्च होगा।

पीएम मोदी ने इस निवेश का स्वागत करते हुए कहा कि दुनिया AI को लेकर भारत को लेकर आशावादी है। उन्होंने कहा कि भारत के युवा इस अवसर का उपयोग कर वैश्विक स्तर पर AI इनोवेशन को नया आकार देंगे।

Intel ने सेमीकंडक्टर मिशन को समर्थन का आश्वासन दिया

Intel Corporation के CEO लिप-बू टैन ने पीएम मोदी के साथ भारत के सेमीकंडक्टर भविष्य पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा:
“मैं भारत की व्यापक सेमीकंडक्टर नीति की सराहना करता हूं और Intel भारत सेमीकंडक्टर मिशन को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

पीएम मोदी ने कहा कि इंटेल की सहभागिता भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण, डिजाइन और अनुसंधान के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Cognizant ने डिजिटल इंडिया मिशन को सराहा

Cognizant के CEO रवि कुमार ने भी भारत की डिजिटल क्षमता और AI-ready workforce की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे तेज़ी से बढ़ता डिजिटल मार्केट है और यहां AI इनोवेशन की संभावनाएं अपार हैं।

इस उच्चस्तरीय मुलाकात से साफ है कि भारत तेजी से AI और सेमीकंडक्टर्स के वैश्विक हब के रूप में उभर रहा है और दुनिया की शीर्ष IT कंपनियां इसमें निवेश करने के लिए उत्सुक हैं।